शुक्रवार, 5 सितंबर 2008

डॉ राजेश श्रीवास्तव शम्बर

दोस्तों को सलाम ,
आज मैंने अपना वादा पूरा किया । आज १५ सितम्बर है और मैं आज ही अपनी क्लास शुरू भी कर रहा हूँ ।
लेकिन अभी चार ही दोस्तों ने इ मेल भेजा है । मैं चाहता था की पहले दिन से ही सब साथ चलें । आज पहले दिन में इतनी तयारी कर लें की आपका कंप्यूटर और ब्लॉग और मेल और महतवपूर्ण पते सरे दोस्तों के एकत्र कर लें । हिन्दी लिखने का अभ्यास करें । जेसा आपने बताया है की आप पढ़ तो लेते है लिख भी लेते हैं लेकिन उसमे गलती बहुत होती है तो उसके बारे मे भी बाते करेंगे । इसका रेस्पोंसे ४ बजे तक चाहिए आज की उपस्तिथि दीजिये फ़िर अगली बात करेंगे । मेरा पता एक बार फ़िर नोट कर लीजिये
www.shambarin@yahoo.com
shambar.blogspot.com